हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई जारी

Jalta Rashtra News

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में मंगलवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि श्री अरविन्द/बृजमोहन पुत्र श्याम सिंह द्वारा निकट भानुप्रताप स्कूल, राजागार्डन जमालपुर रोड हरिद्वार में विकसित की गयी अवैध कालोनी (कुसुम एन्कलेव) , श्री नीरज चौहान पुत्र श्री कर्मवीर सिंह , जियापोता-जमालपुर रोड , नूरपुर पंजनहेडी, हरिद्वार में विकसित की गयी अवैध कालोनी (कर्ण विहार कालोनी) को अधिशासी अभियन्ता श्री माधवानन्द जोशी, सहायक अभियंता श्री पंकज पाठक , अवर अभियंता श्री त्रिपन सिंह पंवार व स्टाफ द्वारा सील करने की कार्रवाई की गयी।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Next Post

आयोग अध्यक्ष द्वारा विकास खण्ड भगवानपुर में जन सुनवाई करते हुए लोगो के विचार एवं सुझाव जाने

हरिद्वार।  जिला पंचायतराज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय ज्ञाप/ अधिसूचना संख्या-570 दिनांक 27 जुलाई 2022 द्वारा ग्रामीण एवं शहरी निकायों में अन्य पिछडा वर्ग आरक्षण निर्धारण एवं पिछडे वर्गों के पिछडेपन की प्रकृति एवं निहितार्थों की समसामयिक जॉच हेतु श्री बी०एस० वर्मा […]

You May Like

Subscribe US Now