देहरादून।
देशभर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चा और मंथन हो रहा है लेकिन अभी तक उत्तराखंड में इसको लेकर कोई अलग से sop तक नहीं बनी है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस कशमकश में फंसे हैं कि किस तरीके से इसकी तैयारी की जाए विभाग के पास दावे करने के लिए पर्याप्त दवाएं भी हैं और बच्चों के लिए ऑक्सीजन मास्क भी लेकिन धरातल पर विभाग के हाथ अभी भी खाली ही दिखाई दे रहे हैं आलम यह है कि अधिकारी अब बच्चों के लिए जारी होने वाली s.o.p. का इंतजार कर रहे हैं जब s.o.p. जारी होगी उसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम उठा सकेगा स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि उसके बाद सभी सीएचसी, पीएचसी अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि अभी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अपने स्तर पर तैयारी की जा रही है SOP जारी होने के बाद सभी को इस के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए भी कहा जाएगा।। पिछले साल उत्तराखंड में 1085 बच्चे करोना से प्रभावित हुए थे जबकि इस वर्ष अभी तक यह आंकड़ा 565 से ज्यादा बच्चे कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं लेकिन अधिकारी हैं जो SOP के इंतजार में अभी भी ढिलाई बरते हुए
More Stories
जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर में मैकेनाईज पार्किंग बनाने की कवायद शुरू।
-फाइलिंग करने की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें:डीएम
चहुमुखी विकास के लिए सबके साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगाः डीएम