प्रेमनगर आश्रम परिसर में एक्सिस बैंक की शाखा का शुभारम्भ 

Jalta Rashtra News

हरिद्वार। श्री सतपाल महाराज मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति जलागम प्रबन्धन एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें एवं जनपद प्रभारी मंत्री ने शनिवार को प्रेमनगर आश्रम परिसर में एक्सिस बैंक की शाखा का दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर शुभारम्भ किया।

शुभारम्भ के अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने सभी को बधाई व शुभकामनायें देते हुये कहा कि एक्सिस बैंक की स्थापना 1990 में हुई थी। इस समय देश में इसकी पांच हजार शाखायें काम कर रही हैं तथा बैंक ने विभिन्न स्थानों में 11 हजार के करीब एटीएम भी स्थपित किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रेमनगर आश्रम क्षेत्र में इस बैंक की शाखा के खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी तथा मा0 प्रधानमंत्री के कैश लैस आदान-प्रदान की परिकल्पना को और मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर एक्सिस बैंक के सर्किल हेड श्री रघुवीर सिंह चौहान, कलस्टर हैड श्री मुकेश साहनी, ब्रांच मैनेजर अजय सिंह, श्री पंकज रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

महाराज ने की जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम से भेंट

हरिद्वार। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, धर्मस्व, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शनिवार को शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम जी के साथ शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान श्री […]

You May Like

Subscribe US Now