September 18, 2025

आबकारी विभाग की टीम ने ३००० किलो लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद कर नष्ट किए

हरिद्वार।

आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनारपुर फूटा कुँवा में छापा मारकर नाले पर अवैध मदिरा की बरामदगी के उद्देश्य से नाले की कॉम्बिंग में एक स्थान पर १२ ड्रम में लगभग ३००० किलो लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गये । उपकरण तथा लहन को नष्ट कर अज्ञात के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत किया गया।

टीम में आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह , उप आबकारी निरीक्षक शेलेंद्र उनियाल , प्रधान आबकारी सिपाही संजीव कुमार,आबकारी सिपाही कमलेश ,अमित तथा मनोज रहे।

You may have missed