आबकारी विभाग की टीम ने ३००० किलो लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद कर नष्ट किए

हरिद्वार।

आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनारपुर फूटा कुँवा में छापा मारकर नाले पर अवैध मदिरा की बरामदगी के उद्देश्य से नाले की कॉम्बिंग में एक स्थान पर १२ ड्रम में लगभग ३००० किलो लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गये । उपकरण तथा लहन को नष्ट कर अज्ञात के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत किया गया।

टीम में आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह , उप आबकारी निरीक्षक शेलेंद्र उनियाल , प्रधान आबकारी सिपाही संजीव कुमार,आबकारी सिपाही कमलेश ,अमित तथा मनोज रहे।

Leave a Reply

Next Post

उत्तराखंड पुलिस कार्मिकों की 01 दिन के वेतन से धनराशि का चैक डीजीपी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया

देहरादून। कोविड -19 के दृष्टिगत डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है। उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से अपने 01 दिन के वेतन से दी गई धनराशि का यह चेक सचिवालय में डीजीपी ने […]

You May Like

Subscribe US Now