September 17, 2025

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने आजादी का अमृत महोत्सव पर ‘तिरंगा रैली निकाली

हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा के नेतृत्व में व्यापार मंडल की इकाइयों को साथ लेकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए कटहरा बाजार चौक से गुरुद्वारा रोड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। अनेकों व्यापारियों ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के उदघोष के साथ तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया एवम उसके पश्चात बाजारों में प्रत्येक दुकान पर तिरंगा झंडा लगाया गया।

शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता और शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि हमें अपने माननीय प्रधानमंत्री जी पर गर्व है जिन्होंने हर घर तिरंगा अभियान चलाकर पूरे भारत वर्ष में हर घर, दुकान, ऑफिस, सार्वजनिक स्थानों पर उत्सव जैसा वातावरण उत्पन्न पर दिया है, चारों ओर हमारी शान तिरंगा ही तिरंगा शोभायमान हो रहा है। हम शहर ज्वालापुर के समस्त व्यापारी बंधुओं की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करते है। तिरंगा यात्रा में कमल अरोड़ा, सुमित अग्रवाल, गौरव गोयल, सुमित दरगन, गौरव जयसिंह, पंकज वर्मा, वासु मेहता, राजीव चौहान,  शाहिद, अनूप वर्मा, शिवम अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, चंद्र मनचंदा, संदीप संसरिया ने प्रतिभाग किया।

You may have missed