हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कैम्प कार्यालय में जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय को अधिकारियों ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां आपके द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा, वहां-वहां जैसे ही पाइप लाइन बिछ जाय, तुरन्त रोड की मरम्मत करना भी सुनिश्चित करें।
अधिकारियों ने बैठक में भगवानपुर के कालूपुर पेयजल योजना एवं लक्सर के खण्डंजा कुतुबपुर, नेहनपुर सुठारी, पंचेवली पेयजल योजना, अकोडा मुक्कमपुर पेयजल योजना आदि में स्थानीय स्तर पर आ रही परेशानियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने तुरन्त एसडीएम भगवानपुर एवं एसडीएम लक्सर को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिये कि इस कार्य में स्थानीय स्तर पर जो भी कठिनाई आ रही है, उसे यथाशीघ्र दूर करना सुनिश्चित करें ताकि पेयजल योजना लक्ष्यानुसार पूरी की जा सके।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन से जुड़े हुये सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन से सम्बन्धित कहां पर कितना काम हो गया है, कौन सा काम शेष है तथा कितने समय में वह पूर्ण हो जायेगा, के सम्बन्ध में यथाशीघ्र एक रिपोर्ट चार्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन