खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कल होगा बालिकाओं का चयन / ट्रायल्स

Jalta Rashtra News

हरिद्वार l श्री आर. एस. धामी जिला क्रीडा अधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किये जाने एवं उनकी खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से मा० मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 08 से 14 वर्ष आयु के बालकों का जनपद स्तरीय चयन / ट्रायल्स दिनांक 22 अगस्त 2022 को स्र्पोट्स स्टेडियम रोशनाबाद में किया गया। दिनांक 23 अगस्त 2022 को बालिकाओं का चयन / ट्रायल्स स्र्पोट्स स्टेडियम रोशनाबाद में किया जायेगा।

इस अवसर पर श्री आर. एस. धामी, जिला क्रीडा अधिकारी, श्री मुकेश भट्ट जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप कुमार उपक्रीडा अधिकारी हरिद्वार, श्रीमती शिखा बिष्ट, श्री अनुराग राठी, सहायक प्रशिक्षक, कॉ० प्रशिक्षक श्री विशाल चौधरी, कॉ० प्रशिक्षक श्री नवीन चौहान, कॉ० प्रशिक्षक श्री अशोक कुमार वर्मा, कॉ० प्रशिक्षक श्री गौरव कुमार, कॉ० प्रशिक्षक श्री किशन सिंह मेहर, कॉ० प्रशिक्षक श्री गौरव कुमार, कॉ० प्रशिक्षक श्री राजेश मल्लाह, कॉ० प्रशिक्षक श्री करूणानिधि पाण्डे, कॉ० प्रशिक्षक श्री सोहनवीर सिंह, कॉo प्रशिक्षक श्री मनोज मलिक, कॉ० प्रशिक्षक श्री शुभम बोहरा, कॉ० प्रशिक्षक श्रीमती राधिका कुशवाहा, कॉ० प्रशिक्षक ईशा सैनी, कॉ० प्रशिक्षक श्री आशीष कुमार शर्मा कॉ० प्रशिक्षक श्री अनुराग धामन्धा एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

कनखल सहगल केरोसिन ऑयल डिपो में अचानक आग लग ने पूरा डिपो जलकर राख

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित सहगल केरोसिन ऑयल डिपो में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग में पूरा डिपो जलकर राख हो गया। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि काफी समय से डिपो में तेल […]

You May Like

Subscribe US Now