हरिद्वार। एचआरडीए के पार्कों की बदहाली और अनियमितता को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी भड़क उठे। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीसीआर टावर में एचआरडीए के सचिव को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि अनियमितता के चलते भूपतवाला क्षेत्र के कई पार्क बदहाल हो चुके हैं। बारिश के चलते इंदिरा एनक्लेव और भारतमातापुरम पार्क की दीवारें गिर गई हैं। भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री विदित शर्मा ने ज्ञापन देते हुए बताया कि इससे पहले भी एचआरडीए को शिकायत देकर पार्कों को का सौंदर्यीकरण करने और अनियमितता को दूर किए जाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन एचआरडीए इसको लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा सप्त ऋषि मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, कनखल मंडल अध्यक्ष सुमित लखेड़ा, अंशुल भाटिया, राम अवतार शर्मा, आकाश भाटी, शिवम ठाकुर, अमित शुक्ला, गौरव आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल