हरिद्वार। एचआरडीए के पार्कों की बदहाली और अनियमितता को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी भड़क उठे। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीसीआर टावर में एचआरडीए के सचिव को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि अनियमितता के चलते भूपतवाला क्षेत्र के कई पार्क बदहाल हो चुके हैं। बारिश के चलते इंदिरा एनक्लेव और भारतमातापुरम पार्क की दीवारें गिर गई हैं। भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री विदित शर्मा ने ज्ञापन देते हुए बताया कि इससे पहले भी एचआरडीए को शिकायत देकर पार्कों को का सौंदर्यीकरण करने और अनियमितता को दूर किए जाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन एचआरडीए इसको लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा सप्त ऋषि मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, कनखल मंडल अध्यक्ष सुमित लखेड़ा, अंशुल भाटिया, राम अवतार शर्मा, आकाश भाटी, शिवम ठाकुर, अमित शुक्ला, गौरव आदि मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून में सम्पन्न हुआ आठवां राष्ट्रीय पोषण माह 2025,2047 तक सुपोषित भारत बनाने का किया आह्वान
उत्तराखंड एआई इम्पैक्ट समिट 2025 का उद्घाटन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने किया
दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएँ