त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पादित कराये जाने के सम्बन्ध में हुई बैठक

Jalta Rashtra News

हरिद्वार: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पादित कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त रिटर्निंग आफिसरों/सहायक रिटर्निंग आफिसरों की बैठक/ट्रेनिंग आयोजित हुई।

बैठक/ट्रेनिंग में प्रोजेक्टर के माध्यम से रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करना, उनकी संवीक्षा करना, उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी, उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीक आवंटित करना,मतदान दलों का प्रशिक्षण, उनकी रवानगी, मतदान सम्पन्न होने के पश्चात मत पेटियों की वापसी, मतगणना केन्द्र पर प्रकाश, फर्नीचर, पानी, शामियाना तथा माइक आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)/नोडल अधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय) श्री आर0आर0 थपलियाल, समस्त रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

राज्यपाल ने सामाजिक कार्यों में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

हरिद्वार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) सोमवार को भूपतवाला, हरिद्वार में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल ने देश एवं प्रदेश में सामाजिक कार्यों में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले कई लोगों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। […]

You May Like

Subscribe US Now