हरिद्वार। सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था आत्मचिंतनम् (रजि०) द्वारा प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित ‘हिन्दी दिवस समारोह’ की श्रखंला में रविवार को ‘आधुनिक भारत के विकास में हिन्दी का विशेष योगदान ‘ शीर्षक से बच्चों की निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में निर्णायिका की महत्वपूर्ण भूमिका में प्राध्यापिका श्रेष्ठ कवयित्री श्रीमति मीरा भारद्वाज रही।
कार्यक्रम में इस अवसर पर जो प्रतिभागी प्रथम आयेगा संस्था द्वारा ‘हिन्दी दिवस समारोह’ 14/9/2022 को प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में होने वाले कार्यक्रम मे पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम मे प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी श्री रूपेन्द्र प्रकाश महाराज के साथ-साथ उ0प्र0 के यशस्वी संसदीय, औद्योगिक मंत्री माननीय जसवंत सैनी, राज्यमंत्री उत्तराखंड शोभाराम, वरिष्ठ भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री विशाल गर्ग ने बच्चों के बीच उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। जिसमें संस्था ने माननीय मंत्री को आभार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का संयोजन आकाश धीमान, आशु वर्मा के साथ श्ववेता पालीवाल का रहा। कार्यक्रम मे संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी अभिनन्दन गुप्ता ने हिन्दी की महत्ता को समझाते हुए बच्चों को संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में आत्मचिंतनम् परिवार के महामंत्री अंकुर पालीवाल, मोहित शर्मा, कपिल पाठक, प्रियांक कौशिक, प्रीति कौशिक आदि उपस्थित रहें।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर