हरिद्वार।
थाना बादराबाद पुलिस ने एक परिवार को तंचे के बल पर बंधक बनाकर घर में लूट करे वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारो शातिर बदमाश हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र के अलग अलग गांव के निवासी है। बहादराबद थाने में हरिद्वर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेथिल अबूदई कृष्णराज एस ने प्रस वर्ता कर घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि 18 मई थाना बहादराबाद में दौलतपुर गांव निवासी संदीप पुत्र बाबू गिरी ने 17 मई की रात में लगभग 2 बजे अपने घर में तमंचे के बल पर बंधक बनाकर 6 बदमाशों द्वारा घर में रखे 80 हजार व अलमारी में रखे उनकी पत्नी के जेवर आदि लूटने की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था और पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली।
लूट करने वाले चार बदमाश लुकमान पुत्र गुफरान, इश्फाक, दानिश पुत्र राशिद, इमरान पुत्र मौसम को थाना बहादराबाद पुलिस व बिहारीगढ पुलिस द्वारा बुग्गावाला से पथरी जाने वाले नहर रास्ते से गिफ्तार किया गया। उन्होंने बताया शातिर बदमशों से लूट में तमंचा व एक जिंदा कारतूस दो मोटरसाईकिल लूटी गयी रकम से 42000 रूपये दो चाकू व जेवर भी बरामद किए है।
बताया कि इनमें से एक शातिर बदमाश इमरान के खिलाफ अलग अलग थानों में धोखाधडी से लेकर गैंगस्टर एक्ट मुकदमे दर्ज है। इनके दो अन्य साथी उमर पुत्र मांगता, जमालू पुत्र रफीक फरार है जिन्हें जल्द ही गिरफतार कर जेल में भेजा जायेगा। पकडे गये शातिर बदमाशो को आज न्यायालय के समक्ष पेश किय जा रहा है।
More Stories
नगर निगम में व्यवस्था परिवर्तन का दिखने लगा असर, सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालने वाले पर लगाया 01 लाख का अर्थदण्ड
सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई
राज्य की विभिन्न श्रेणियों की भूमि को विनियमित किए जाने के संबंध में गठित मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक हुई