September 12, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कम्पाउण्डिंग तथा मानचित्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक हुई

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को एचआरडीए के सभागार में कम्पाउण्डिंग तथा मानचित्रों के जितने भी पुराने लम्बित प्रकरण थे, उनके निस्तारण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी को सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान ने कम्पाउण्डिंग तथा मानचित्रों के विगत कई वर्षों से कितने मामले ऑन लाइन तथा कितने मामले ऑफ लाइन लम्बित हैं, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कम्पाउण्डिंग तथा मानचित्रों के जितने भी पुराने लम्बित प्रकरण हैं, उनके निस्तारण के लिये 15 से 30 सितम्बर,2022 तक सप्ताह में दो दिन कैम्प आयोजित करना सुनिश्चित करें।

श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ये कैम्प लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विकेन्द्रित रूप से जैसे-रूड़की क्षेत्र के लिये रूड़की में, भगवानपुर क्षेत्र के लिये भगवानपुर आदि में आयोजित करें तथा इन कैम्पों में जेई, एई, अधिशासी अभियन्ता,आर्कीटेक्ट, ड्राफ्टमैन और सभी सम्बन्धित अधिकारी पूरे दस्तावेज सहित उपस्थित रहें ताकि आयोजित किये गये कैम्पों में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि सभी लम्बित प्रकरणों की सूची आज ही अभियन्ता, आर्कीटेक्ट और ड्राफ्टमैन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये तथा कैम्प आयोजित किये जाने से पूर्व सभी अधिकारी/कार्मिक समस्त प्रकरणों का परीक्षण कर लें।

इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता श्री माधवानन्द जोशी, सहायक अभियंता श्री पंकज पाठक, अवर अभियन्ता श्री त्रिपन सिंह पंवार सहित एचआरडीए में सूचीबद्ध इं0श्री पी मौर्या, मोहित राणा, श्री रमेश वर्मा, ड्राफ्टमैन श्री संजय शर्मा, श्री सोनू सुबोध सिंह, श्री चन्द्रपाल सिंह, आर्कीटेक्ट ऐश्वर्या पालीवाल, श्री इन्द्र देव शर्मा, श्री दिनेश कुमार जैन आदि उपस्थित थे।