September 8, 2024

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पिरान कलियर में आगमी वार्षिक उर्स-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील रूडकी सभागार में दरगाह साबिर पाक, पिरान कलियर में आगमी वार्षिक उर्स-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में श्री पी0एल0 शाह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अस्थायी कार्यालय, गेस्ट हाउस की मरम्मत आदि, जल संस्थान विभाग के अधिकारियों को उर्स के दौरान स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था, नगर पंचायत पिरान कलियर व नगर निगम रूडकी को उर्स में साफ-सफाई की व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने तथा पुलिस विभाग को चूकरहित चौकस सुरक्षा व्यवस्था रखने के स्पष्ट निर्देश गये।

अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को वार्षिक उर्स-2022 की सभी तैयारियां समय से पूरा करने निर्देश दिये ।उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि किसी व्यवस्था से सम्बन्धित अगर कोई प्रक्रिया पूर्ण करानी है, तो उसे यथाशीघ्र पूर्ण करा लिया जाये तथा इस कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रूडकी, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम रूडकी, तहसीलदार रूडकी, अपर तहसीलदार रूडकी, थानाध्यक्ष पिरान कलियर, सहायक अभियन्ता, जल निगम, जल संस्थान रूडकी, सहायक अभियन्ता, उत्तरी खण्ड गंगनहर, रूडकी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद् मंगलौर/लक्सर, दरगाह प्रबंधक व सुपरवाईजर आदि उपस्थित रहे।