हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (एस0डी0आई0एम0टी0), हरिद्वार ने अपना 14वां स्थापना दिवस हवन-पूजन के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक प्रो0 एस0सी0धमीजा, प्रबन्ध निदेशक अंकुश ओहरी, निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी, प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम ने उद्घाटन किया एवं सभी को बधाई दी।
संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान में वर्तमान में एम0बी0ए0, बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0 तथा पॉलिटैक्निक कोर्स संचालित हैं तथा नवीन सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रारम्भ है। जिनकी कक्षाऐं शीघ्र ही प्रारम्भ हो जायेंगी।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉ0 राहुल कुमार, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, दीप्ती चौहान, अभिलाषा चौहान, उमिषा, प्रज्ञा शमा, प्रियंका, वर्षा वर्मा, वर्षा रानी, देवेन्द्र रावत, ज्योति राजपूत, धरणीधर वाग्ले, संध्या, वीरेन्द्र राय, आशीष कुमार, द्रिगपाल, मेहनी देवी आदियों ने हवन मंे आहुति दी ।
More Stories
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की कसरत
कुट्टू के आटे की बिक्री पर धामी सरकार की सख्ती, बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा कुट्टू का आटा, सील पैक में होगी बिक्री
मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजनान्तर्गत विद्यालय स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रारम्भ