
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पर वारंटियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत थाना कनखल पर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कनखल द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय जे0एम0 द्तीय हरिद्वार के अनुसार वाद संख्या 1575/21 धारा 323/ 354/ 504 /506/452 आईपीसी में वारंटी अभियुक्त राघव राजपूत पुत्र कमल राजपूत निवासी 19 घंटा कोटी संन्यास रोड कनखल तथा वा0स0688/21 धारा 323/ 325/ 354 /506 भादवि में अभियुक्त रामबाबू पुत्र अमीरी साहनी निवासी बजरी वाला बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार, वाद संख्या 1575 /21 धारा 323 /354/ 452 /504 /506 आईपीसी में अभियुक्त कमल सिंह राजपूत पुत्र बिशन सिंह निवासी घंटा कोठी संयास रोड कनखल हरिद्वार को आज गिरफ्तार किया गया है। सभी वारंटी अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक भजराम चौहान, कॉन्स्टेबल 866 कृपाल सिंह

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल