हरिद्वार।
भाजपा विधायक की कथित अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप। पुलिस ने 2 पत्रकार समेत 5 को किया गिरफ्तार। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर की तहरीर के बाद ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज। एक रुड़की के बेलड़ा जबकि दूसरा सहारनपुर का निवासी है पत्रकार। विधायक का अश्लील वीडिओ बना कर कर रहे थे ब्लैकमेल 30लाख की कर रहे थे डिमांड।
एसएसआई दीपक सिंह कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले विधायक सुरेश राठौर के मोबाइल पर रणवीर गौतम निवासी ग्राम बेलड़ा, रुडकी, सतीश दास निवासी नांगल, सहारनपुर, एसडी गौतम नांगल, सहारनपुर, सुरेखा निवासी बेगमपुर, बहादराबाद और उसके पति विजेंद्र ने एक अश्लील वीडियो भेजकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए उनसे डेढ़ करोड़ रुपए की मांग की।
सौदेबाजी के बाद बात तीस लाख रुपए में फाइनल हो गई। बात फाइनल होते ही भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने भाजपा नेत्री सुरेखा सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुरेखा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
तीन साल के जश्न से निकलीं रोजगार की तीन गारंटी
दलितों पिछड़ों के हितों को लेकर संघर्ष करेगी डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति, जनजाति वेलफेयर सोसाइटी-सीपी सिंह
दो करोड़ प्रवासी बिहारी बदलेंगे, बिहार का भाग्य: देवेश कुमार