November 10, 2024

IMA की उत्तराखंड इकाई ने भेजा स्वामी रामदेव को नोटिस, नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं तो होगा मुकदमा दर्ज

देहरादून।

भारतीय चिकित्सा संघ IMA की उत्तराखंड इकाई आज स्वामी रामदेव को अवमानना नोटिस भेजा है एसोसिएशन के वकील नरेंद्र सिंह एडवोकेट की ओर से भेजे गए इस नोटिस में स्वामी राम देव से 15 दिन के अंदर-अंदर जवाब देने को कहा गया है यह जानकारी आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अरविंद शर्मा ने दी

उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव की ओर से 15 दिन के अंदर उन को भेजे गए कानूनी नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं आया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा साथ ही एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें स्वामी रामदेव द्वारा एलोपैथी चिकित्सा पद्धति और चिकित्सकों के बारे में की गई अभद्र टिप्पणियों पर घोर आपत्ति की गई साथ ही एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मांग की कि स्वामी रामदेव के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए

You may have missed