हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) श्री प्रतीक जैन द्वारा बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हो चुकी है। अंतिम मत देर रात 11:41 मिनट पर नगला इमरती के बूथ संख्या 8, विकास खंड नारसन में डाला गया। इस निर्वाचन में जनपद का कुल मतदान 85.20 % रहा है। विकासखंड वार अंतिम मतदान प्रतिशत इस प्रकार है, बहादराबाद – 81.53 %, भगवानपुर 86.92 % रुड़की _ 86.46 %, नारसन _ 84.94 %, लक्सर – 89.00 % एवं खानपुर – 89.17 % ।
आगे श्री प्रतीक जैन द्वारा बताया कि विगत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 में विकास खंड बहादराबाद में 85.58 % , भगवानपुर में 89.67 %, रुड़की में 89.52 %, नारसन में 84.62 %, लक्सर में 89.80 % एवं खानपुर में 92.69 % मतदान दर्ज किया गया था।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 28 तारीख को प्रातः 7:30 बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे और ठीक 8:00 बजे से सभी विकास खंडों में एक साथ मतगणना प्रारंभ करा दी जाएगी। प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है । उन्होंने बताया कि इस बार मतगणना के लिए 277 टेबल लगाई जा रही हैं। विकास खंड बहादराबाद में 80 टेबल लगाई जा रही हैं जिनकी गणना राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर रोहलकी किसनपुर में होगी। इसी प्रकार रुड़की में 41 टेबल तथा के0 एल0डी0ए0बी0 इंटर कॉलेज रुड़की में मतगणना, भगवानपुर में 53 टेबल तथा आर0 एन0 आई0 इंटर कॉलेज भगवानपुर में मतगणना, नारसन में 51 टेबल तथा कृषि उत्पादन मंडी मंगलौर में मतगणना, लक्सर में 36 टेबल तथा किसान इंटर कॉलेज लक्सर में मतगणना एवं खानपुर में 16 टेबल तथा भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुंगलपुर में मतगणना कराई जाएगी जिससे एक दिन में ही सभी विकास खंडों में मतगणना का कार्य पूर्ण कर परिणाम घोषित किए जा सके।
More Stories
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री से एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट की