रुड़की। बसपा पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब रुड़की में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल, पूर्व विधायक हरिदास, प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम और जिलाध्यक्ष अनूप सिंह पर पैसे लेकर टिकट वितरण किये जाने का आरोप लगाया। उन्होंने बसपा के विधायक हाजी शहजाद व हाजी सरवत करीम अंसारी को किनारे लगाकर भाजपा से गठजोड़ कर पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करने और भाजपा प्रत्याशियों के सामने बेहद ही कमजोर प्रत्याशियों को उताराने के भी गंभीर आरोप लगाए।
बसपा पदाधिकारियों ने बताया कि लक्सर क्षेत्र से पंचायत के टिकट 60 लाख रुपये लेकर दिए गए। यही नहीं बसपा के कर्ता-धर्ताओं ने जितने टिकट दिए, उनमें मोटी रकम ली गयी और करीब 6-7 करोड़ रुपए इक्कट्ठा कर लिए। उन्होंने कहा कि बहन जी ने जिन लोगों के हाथों में उत्तराखंड की कमान सौंपी है, वह लोग ही बसपा पार्टी के सच्चे कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रहे हैं। यही कारण है कि आज बसपा रसातल की ओर जा रही है। पदाधिकारियों ने बताया कि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी व जिलाध्यक्ष ने मनमर्जी से पैसे लेकर टिकटों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पैसे लेकर पार्टी की छवि को खराब किया, राष्ट्रीय नेतृत्व उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें।
पदाधिकारियों ने बताया कि बसपा की यहां पहले 14 सीट आई थी, लेकिन अब मात्र 6 सीट भी नहीं आ पाई। यह भी बताया कि आदित्य बृजवाल व अन्य नेता भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ऐसे लोग बसपा को समाप्त करने का काम कर रहे हैं और यहां तक कि सामाजिक माहौल भी खराब कर रहे है। उन्होंने कहाकि दो-तीन परिवार को ही टिकट दिया गया, जबकि कार्यकर्ताओं को वंचित रहना पड़ा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहाकि वह आज तक बीडीसी तक का चुनाव भी नहीं लड़ पाए हैं और दोनों विधायक भाजपा से मिले हुए हैं।
निरंजनपुर सीट पर मिलीभगत कर टिकट दिया। मुनेश सहगल ने हरिदास विधायक को पार्टी का गद्दार बताया। कहाकि 7 लाख से 17 लाख तक टिकट के नाम पर लिए गए। दरियापुर सीट से साढ़े छह लाख, ब्रह्पाल सैनी से 25 लाख, विक्की मौर्या से 7 लाख लिए गए। ये बसपा व हरिजनों के घर उजाड़ने वाले लोग हैं, उन लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। प्रेसवार्ता में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, फकीरचंद, डॉ. चरण सिंह, मुनेश सहगल, ओमप्रकाश, इकबाल प्रधान, तेलूराम आदि मौजूद रहे।
More Stories
राष्ट्रीय चेतना के वाहक माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन से भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए