
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल ने शुकवार को ज्वालापुर स्थित खाद्य विभाग के धान क्रय क्रेन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल ने 41 कुन्तल धान को अपने सामने तौल किया, जिसमें नमी की मात्रा निर्धारित मानकों के अनुसार पाई गयी तथा पाया कि मशीन की तौल बिल्कुल ठीक है। उन्होंने धान नमी मापक यत्रों की भी जांच की,जिसमें पाया कि धान नमी मापक यन्त्र सही कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भगवानपुर, लक्सर सहित अन्य धान क्रय केन्द्रों पर भी धान की खरीद जारी है।
इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने राज्यमंत्री के पिता को दी श्रद्धांजलि
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रकल्प मिशन ज्ञान गंगा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित