
हरिद्वार। श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने ग्राम पदार्था ऊर्फ धनपुरा तहसील में खरीफ फसल के अंतर्गत धान फसल पर क्रॉप कटिंग कार्य का निरीक्षण किया, जिसमें निर्धारित 30 वर्ग मीटर क्षेत्र पर फसल की कटिंग कराई गई। इस खसरा नंबर 404 में कटाई हेतु निर्धारित क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर में कुल धान की उपज मंड़ाई के पश्चात 23.800 कि.ग्रा. प्राप्त हुई, इस खेत पर श्री चावनी पुत्र काशीराम निवासी ग्राम घिसुपुरा द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा है।
क्रॉप कटिंग के इस निरीक्षण के दौरान श्री हरिहर उनियाल, सहायक भूलेख अधिकारी हरिद्वार, श्री संतोष कुमार ध्यानी, अपर सांख्यिकी अधिकारी हरिद्वार श्री सुरेंद्र सिंह राजस्व निरीक्षक फेरुपुर तथा श्री ऋषि पाल राजस्व उप निरीक्षक पदार्था उर्फ धनपुरा मौजूद रहे।
More Stories
विदेश यात्रा के पश्चात परमार्थ निकेतन पधारे स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती
जिलाधिकारी ने आज उपजिला चिकित्सालय रुड़की का औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में तहसील प्रशासन रुड़की द्वारा बड़े बकायदारों के विरुद्ध चलाया जा रहा है वसूली अभियान