हरिद्वार। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार में अवस्थित ग्राम पंचायत जमालपुर कलां के पंचायत भवन में मतदाताओं/नागरिकों के निर्वाचन सम्बंधित “ज्ञान दृष्टिकोण और अभ्यास की जानकारी” और विचारों/फीडबैक को जानने हेतु FOCUSED GROUP DISCISSION कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अर्थ एव संख्या निदेशालय देहरादून से निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि श्री गोपाल गुप्ता व श्री संदीप पांडेय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण, evm से चुनाव , पोलिंग स्थल की स्थिति, निर्वाचन जागरूकता सहित विभिन्न बिंदुओं पर मतदाताओं के विचार जाने गए। परिचर्चा में जिला अर्थ संख्याधिकारी श्रीमती नलिनी ध्यानी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी करुणेश पैन्यूली ,अपर सांख्यिकी अधिकारी श्री नवीन चौहान, अपर सांख्यिकी अधिकारी श्री अरविंद यादव, ग्राम प्रधान श्री हरेंद्र , ग्राम विकास अधिकारी श्री विनोद मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी अमनदीप सहित मतदाताओं के रूप में विभिन्न विचारकों ने प्रतिभाग किया।
More Stories
अवैध खनन पर प्रशासन का हंटर; जेसीबी, पोकलैण्ड सहित 4 वाहन सीज; 7.20 लाख अर्थदण्ड
टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में अग्निवीरों की होगी तैनाती मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी
प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन योजना की भांति दिव्यांग पेंशन योजना को भी किया गया सरलीकृत