November 23, 2024

जिलाधिकारी ने ली राज्य आपदा मोचन निधि के संशोधित मानदण्डों एवं आपदा न्यूनीकरण के सम्बन्ध में बैठक 

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में राज्य आपदा मोचन निधि के संशोधित मानदण्डों एवं आपदा न्यूनीकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी को आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत संशोधित मानदण्डों, वित्तीय वर्ष 2022-23 में आपदा न्यूनीकरण मद में बजट की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2022-23 में आपदा न्यूनीकरण मद के अन्तर्गत शासन को प्रेषित अतिरिक्त मांग एवं आपदा न्यूनीकरण अन्तर्गत विभिन्न विभागों से प्राप्त आगणनों, वर्ष 2021-22 में आपदा न्यूनीकरण (पुल-पुलिया, कल्वर्ट) कार्य योजनाओं के सम्बन्ध में बृहद जानकारी दी तथा बैठक में इन बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत संशोधित मानदण्डों के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने हेतु कार्यदायी संस्थाओं की शीघ्रातिशीघ्र एक बैठक आयोजित की जाये तत्पश्चात विभिन्न विभाग तद्नुसार प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री बृजेश कुमार तिवारी, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, ईई सिंचाई सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग श्री रामजी लाल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, ईई पेयजल निगम श्री आर0के0 गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0पी0 सेमवाल, एई जल संस्थान श्री संजय कुमार, तहसीलदार श्री दयाराम, तहसीलदार रूड़की सुश्री रेखा आर्य, वन विभाग से सुश्री संदीपा शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed