September 8, 2024

कांग्रेस विधायकों ने दिया बहादराबाद थाने पर धरना

हरिद्वार। कांग्रेस विधायक अनुपमा  रावत ने बहादराबाद थाने पर धरना दिया। उनका कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बहादराबाद मतगणना केंद्र पर पुलिस पर हुई पत्थरबाजी में  जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भाजपा के दबाव से मुकदमा दर्ज किया गया है उसको तत्काल वापस लिया जाए।

बता दें कि बहादराबाद इंटर कॉलेज में जिला पंचायत चुनाव मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद पुलिस ने सभी को केंद्र से रवाना कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद एक प्रत्याशी समर्थित दर्जनों लोग केंद्र पर पहुंच गए और उन्होंने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों पर जमकर पथराव किया था। इस दौरान एक दारोगा को गंभीर चोटें भी आई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसके विरोध में विधायक अनुपमा रावत और विधायक रवि बहादुर अपनी गिरफ्तारी देने बहादराबाद थाने जा पहुंचे। उन्होंने कहाकि पुलिस में हिम्मत है तो हमें गिरफ्तार करें। जब हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं तो, फिर पुलिस उन पर भी मुकदमा दर्ज करें। यदि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती तो सभी झूठे मुकदमे तत्काल वापस ले। जब तक यह मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

विधायक अनुपमा रावत ने कहाकि जब से भाजपा सत्ता में दोबारा वापस आई है। तब से विशेष तौर पर जहां कांग्रेस के विधायक हैं, वहां की जनता और कांग्रेसियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिला पंचायत चुनाव में भी जिस तरह भाजपा ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई है, वह सबने देखा है। पहले जो कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी थे, उन्हें हारा हुआ घोषित किया गया। जीते हुए प्रत्याशियों के दो से तीन दिन सर्टिफिकेट रोक लिए गए। यह सब सिर्फ इसलिए किया गया कि वह लोग भाजपा को ज्वाइन करें। अनुपमा रावत ने कहा जिन लोगों ने भाजपा के आगे घुटने नहीं टेके, उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।