हरिद्वार। शिव शक्ति धाम सोनीपत के तत्वाधान में हर की पौड़ी मालवीय दीप पर विगत रात्रि एक भजन संध्या एवं माता जी की चौकी कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम श्री श्री महामंडलेश्वर 1008 गुरु अंजनी देवा जी के आशीर्वाद से महंत श्री विनोद गांधी की अध्यक्षता एवं देख-रेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें महंत श्याम रंगीला अंबाला से, महंत विनोद गांधी सोनीपत से, महंत नरेश पुजारी जालंधर से, महंत वरुण विक्की अमृतसर से, महंत नरेश श्रीवास्तव अमृतसर से, महंत हरिओम श्रीवास्तव जालंधर से, भगत दिलीप चोपड़ा दिल्ली से, भगत गौरव वर्मा सोनीपत से, भगत आशीष बजाज हरिद्वार से, भगत सुखविंदर लूथरा जालंधर से, भगत आशु अमृतसर से, भगत प्रिंस अमृतसर से, भगत सचिन आदि सबने मिलकर मां भगवती का भजन कीर्तन करते हुए माता का गुणगान किया।
इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से पं. वीरेंद्र कौशिक हरिद्वार से, स्वामी राघवेंद्र विद्यार्थी, मदनलाल शास्त्री आदि लोग शामिल हुए और माता की चौकी में आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सोनीपत से आई हुई बडी संगत ने कार्यक्रम में शामिल होते हुए मां भगवती का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम मे महंत श्री विनोद गांधी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
More Stories
प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथप्रदर्शक- मुख्यमंत्री
देहरादून में कल से आयोजित चिंतन शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर होगा राष्ट्रीय संवाद
मुख्यमंत्री ने राम नवमी और दुर्गा नवमी पर सपरिवार पूजा – अर्चना की