November 22, 2024

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को सामाजिक संस्थाएं भी आगे बढ़कर लोगों की सेवा में जुटी, जिलाधिकारी श्री रविशंकर ने किया उदघाटन

हरिद्वार।

प्रदेश में कोरोना बढ़ते संक्रमण के बाद या प्रदेश सरकार मरीजों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं सामाजिक संस्थाएं भी आगे बढ़कर लोगों की सेवा कर रही हैं इसी क्रम में आज हरिद्वार में स्थित निर्मल अखाड़े की तरफ से 25 वर्ड का कोविड-19 इलेक्शन वार्ड की शुरुआत की गई जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी श्री रविशंकर द्वारा किया गया ।

श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल ने निर्मला छावनी हिल बाईपास रोड पर कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर बनाया जिसका उद्घाटन आज हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर और निर्मल अखाड़े के संत ज्ञानदास ने दीप प्रज्वलित कर किया निर्मला छावनी में बने इस आइसोलेशन वार्ड में 25 से 35 वार्ड की सुविधा है जिसमें ऑक्सीजन के साथ साथ खाने पीने की सारी सुविधाएं फ्री की गई है वही निर्मल अखाड़े के संत जसविंदर सिंह ने बताया कि आज निर्मला छावनी में 25 से 35 बेड का कोविड आइसोलेशन वार्ड को हरिद्वार के जिलाधिकारी और निर्मल अखाड़े के संत ज्ञानदास ने जनता को समर्पित किया जिसमें सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध है जो कि बिल्कुल निशुल्क है और हम लोगों से अपील करते हैं जो कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं वह निर्मला छावनी में बने इस आइसोलेशन वार्ड में आए क्योंकि यहां पर जो पर्यावरण है वह बहुत अच्छा है।