हरिद्वार। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय, आर.आर. थपलियाल ने अवगत कराया है कि माह सितम्बर-2022 में त्रिस्तरीय पंचायतों का सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराया गया है इस निर्वाचन में लगने वाले मतदान/मतगणना कार्मिको के द्वारा कि यात्रा का भुगतान किया जाना है।
इस क्रम में समस्त मतदान/मतगणना कार्मिकों को सूचित किया जाता है कि 10 दिन के अन्दर अपना निर्वाचन से संबंधित यात्रा-भत्ता बिल भुगतान हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत) विकास भवन रोशनाबाद हरिद्वार में उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी कार्मिक द्वारा माह नवम्बर 2022 तक बिल भुगतान हेतु प्रेषित नही किया जाता है तो ऐसे में कार्मिक स्वयं उत्तरदायीं होगें।
More Stories
मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के इस्तीफा देने पर पहाड़ी महासभा ने सरकार के प्रति आपार हर्ष व्यक्त किया
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से दिया इस्तीफा
मा0 सीएम की प्ररेणा से प्रथमबार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा है प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात