January 24, 2026

10 दिन जमा करने होंगे सभी निर्वाचन से संबंधित यात्रा-भत्ता बिल भुगतान हेतु

हरिद्वार। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय, आर.आर. थपलियाल ने अवगत कराया है कि माह सितम्बर-2022 में त्रिस्तरीय पंचायतों का सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराया गया है इस निर्वाचन में लगने वाले मतदान/मतगणना कार्मिको के द्वारा कि यात्रा का भुगतान किया जाना है।
इस क्रम में समस्त मतदान/मतगणना कार्मिकों को सूचित किया जाता है कि 10 दिन के अन्दर अपना निर्वाचन से संबंधित यात्रा-भत्ता बिल भुगतान हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत) विकास भवन रोशनाबाद हरिद्वार में उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी कार्मिक द्वारा माह नवम्बर 2022 तक बिल भुगतान हेतु प्रेषित नही किया जाता है तो ऐसे में कार्मिक स्वयं उत्तरदायीं होगें।