हरिद्वार।
उत्तराखंड सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से एवं श्री अग्रवाल सभा ज्वालापुर, शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर व टीम जीवन द्वारा गुरुवार को 45 वर्ष की आयु से ऊपर वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाई गयी एवं कोविड RTPCR एवं RAPID जांच के लिए निःशुल्क शिविर श्री वैश्य पंचायती धर्मशाला मे लगाया गया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता व श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नितिन मंगल ने कहा कि संस्थाएं मिलकर समन्वय भावना से कार्य कर रही है। शिविर मे वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों की संख्या 49 रही व जांच कराने वालों की संख्या 29 रही। दोनों संस्थाएं पिछले डेढ़ माह से निरंतर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करके कार्य कर रही है। वैक्सीन या कोविड जांच करवाने आये प्रत्येक व्यक्ति को संस्थाओं द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, गीता की पुस्तक का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त मरीजों को ऑक्सीजन, फ्लोमीटर, प्लाज्मा, अस्पतालो मे बेड, आईसीयू आदि दिलवाने मे संस्थाएं निरंतर कार्य कर रही है।
श्री अग्रवाल सभा ज्वालापुर द्वारा निशुल्क एम्बुलेंस सेवा 24 घंटे चलायी जा रही है। इसके लिए प्रशासन के निर्देश पर कोविड हेल्पलाइन के रूप मे निरंतर कार्य किया जा रहा है।
व्यापार मंडल महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि व्यापार मंडल, श्री अग्रवाल सभा ज्वालापुर व टीम जीवन के समस्त पदाधिकारी रात-दिन अलग-अलग व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से कोरोना पीड़ित लोगो की सहायता मे लगे है, जिसमे जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
गुरुवार को शिविर मे प्रथम महापौर श्री मनोज गर्ग अपनी टीम जीवन की पूरी इकाई के साथ उपस्थित हुए व सभी कोविड जांच करने आये मेडिकल स्टाफ व वैक्सीन लगाने आये स्टाफ को गीता की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। टीम के साथ सीए अनमोल गर्ग व आयुष राही उपस्थित रहे।
मेडिकल स्टाफ के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था श्री अमन हंस द्वारा की गयी। पूरे कोरोना काल मे अमन हंस निःशुल्क ताज़े शुद्ध भोजन की सेवा जरुरतमंद लोगो तक पहुंचा रहे है।
शिविर मे सहयोग करने वाले पदाधिकारियो मे नीरज तायल, देवम मेहता, सचिन गोयल, अनिरुद्र मिश्रा, मगन बंसल, आशीष मेहता, आशीष गुप्ता, नितिन अग्रवाल, आशीष मित्तल, अंकुर पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा
एसडीआईएमटी संस्थान में विष्वकर्मा पूजा का आयोजन सृष्टि के पहले इंजीनियर थे भगवान विष्वकर्मा
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए संतों ने किया, सरकार को सहयोग का एलान