November 23, 2024

ऋण घोटाला मामले में वीडियोकोन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धुत गिरफ्तार

मुंबई। सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को ऋण घोटाला मामले में वीडियोकोन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धुत को मुंबई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है।

सीबीआई ने धुत की गिरफ्तारी आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से गहन पूछताछ के बाद की है। सीबीआई वेणुगोपाल धुत को कोर्ट में पेश करके उनकी कस्टडी मांगेगी।

वीडियोकोन ऋण घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को सीबीआई ने मुंबई की विशेष कोर्ट में पेश किया था और कोर्ट ने शनिवार को दोनों को तीन दिन तक सीबीआई कस्टडी में भेज दिया था। चंदा कोचर और दीपक कोचर से गहन पूछताछ के बाद आज सीबीआई ने वेणुगोपाल धुत को भी गिरफ्तार किया है।

वेणुगोपाल धुत की ट्रेंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सेंचुरी अप्लायंसेज लिमिटेड, कैल लिमिटेड, वैल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इवान फ्रेजर एंड कंपनी इंडिया लिमिटेड को आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने लगभग 3,250 करोड़ रुपये का ऋण दिया था। इस ऋण को चंदा कोचर ने बैंक की सीईओ रहते मंजूरी दी थी। सीबीआई का आरोप है कि ऋण देते समय आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के अधिकारियों ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, आरबीआई दिशा-निर्देशों और बैंक की क्रेडिट नीति का उल्लंघन किया था। इन सभी मामलों की गहन छानबीन सीबीआई कर रही है।

You may have missed