आचार्यकुलम में पढ़ रहे में पढ़ रहे थे सभी बच्चे
हरिद्वार।
आज छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के योगगुरु बाबा रामदेव के आचार्यकुलम में पढ़ रहे चार बच्चों को प्रशासनिक मदद से उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया है |
अभिभावकों का आरोप है कि आचार्यकुलम प्रबंधन ने उनके बच्चों को उन्हें सुपुर्द करने से इंकार कर दिया था, परिजनों का आरोप है कि आचार्यकुलम प्रबंधन बच्चों की सिक्योरिटी के तौर पर पचास पचास हजार रुपए मांग रहा था। जिसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से इस मामले में मदद मांगनी पड़ी थी | बाद में गरियाबाद जिले के जिला अधिकारी के उत्तराखंड के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से इस संदर्भ में संपर्क करने पर हरिद्वार जिला प्रशासन ने गरियाबाद जिले से आई प्रशासनिक टीम और बच्चों के अभिभावकों को अपनी मौजूदगी में शुक्रवार सुबह आचार्यकुलम से बच्चों की सुपुर्दगी करा दी | हालांकि आधिकारिक तौर पर फिलवक्त तक कोई भी इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है | पर, बताया यह जा रहा है कि अभिभावक बच्चों को लेकर छत्तीसगढ़ गरियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं | पीड़ित अभिभावकों की ओर से हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी से मामले की लिखित शिकायत भी की गई थी | जिलाधिकारी गरियाबंद निलेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बच्चों के रिहाई की सूचना दी है। आचार्यकुलम की तरफ से अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल