हरिद्वार। जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती अनुभा जैन ने अवगत कराया है कि एकम्स (प्योर एंड हेल्थ क्यूर प्राईवेट लिमिटेड) द्वारा दिनांक 06 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवा योजन कार्यालय हरिद्वार, राजकीय आईटीआई कैंपस, जगजीतपुर, हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
सुश्री जैन ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा विभिन्न पदों- क्यू.सी. कैमिस्ट प्रोडक्शन एम.एफ.जी, फिटर, इलेक्ट्रिशियन हेतु किया जायेगा, जिसमें 18 से 35 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता बी-फार्मा, बी.एस.सी, एम.एस.सी, आई.टी.आई रखी गयी है तथा कुल रिक्तियों की संख्या 30 है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 06.02.2023 को प्रातः 10.00 से जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियों सी.वी (बायोडाटा) एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होने के साथ-साथ भारत सरकार के NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in)पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय आईटीआई कैंपस, जगजीतपुर, हरिद्वार से संपर्क कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का कोई भी भत्ता देय नहीं होगा।
More Stories
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित
राज्य भर में कुट्टू आटे पर निगरानी अभियान जारी, खुले में कुट्टू के आटे की ब्रिकी पर लगा अंकुश
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटा जिला प्रशासन