हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने परिवार जनों के साथ हरिद्वार पहुंचकर अपने ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर सिंह धामी का यज्ञोपवित संस्कार संपन्न करवाया। यज्ञोपवित संस्कार का कार्य मुख्यमंत्री श्री धामी के तीर्थ पुरोहित पंडित संजय भगत ने पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। कार्य संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने अपनी बही वंशावली में भी अपना नाम दर्ज करवाया और अपने तीर्थ पुरोहित से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर पर तीर्थ पुरोहित ईशान भगत, शगुन भगत भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री धामी की माता एवं पत्नी सहित बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण एवं विधायक एवं अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले ब्राह्मणों ने एकत्रित होकर सिंदूर ऑपरेशन में शहीद सैनिकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड राज्य में बाहरी व्यक्तियों का चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान