स्वामी रामदेव जी ने योग और आयुर्वेद को देश दुनिया मे नई पहचान दिलाई है


हरिद्वार ।
जिला न्यायालय मे प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ट अधिवक्ता अरूण भौदोरिया ने थाना कनखल मे मुकदमा दर्ज करने के लिए आईएमए के राष्ट्रीय महासचिव डा जयेश एम लेले और डा राजन शर्मा के खिलाफ तहरीर दी है।जिसके बाद डा लेले की मुश्किले बढ सकती है । अरूण भदौरिया का कहना है कि स्वामी रामदेव जी ने योग और आयुर्वेद को देश दुनिया मे नई पहचान दिलाई है । जिसकी वजह से बाबा रामदेव जी और आचार्य बालकृष्ण के देश विदेश मे मुझ सहित लाखो अनुयायी है। डा लेले और डा राजन शर्मा ने एक चेैनल की डिबेट मे बाबा रामदेव पर अनर्गल टिप्पणी की है जिसकी वजह से मुझ सहित बहुत लोगो की भावना आहत हुई है। उन्होने दोनो डाक्टरो के खिलाफ थाना कनखल मे तहरीर देकर एफआईएर दर्ज करने की मॉग की है ।
बतादे कि एडवोकेट अरूण भदौरिया इससे पहले भी बाबा रामदेव के खिलाफ वाले पंजाब बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिहॅ चौहान की खिलाफ भी थाना कनखल मे मुकदमा दर्ज करा चुके है ।

More Stories
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: उत्तराखंड के नागरिकों के संभावित प्रभावित होने की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वार्ता
मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री तथा नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट के भाई स्व0 राम दत्त के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की
बिजली दरों को न तो निगम बढ़ाता है और न ही दरों में वृद्धि का कोई भी निर्णय UPCL के हाथ में होता हैं