हरिद्वार। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व जीत सिंह अनंत ने कहा कि राष्ट्रीय सनातन पार्टी सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन करके सनातन समाज की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगी और सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाएगी।
संगठन मंत्री दिनेश बाली ने कहा कि आज लगातार सनातन समाज को नष्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं, स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस की प्रति फाड़ने के कुकृत्य पर भी उन्हें दंडित न किया जाना यही सब प्रदर्शित करता है/
वहीँ इस बड़ी घटना के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ‘धर्म ग्रन्थों के ज्ञान की समीक्षा करने की आश्यकता है,’ जैसे बयान देना सनातन समाज को अपमानित करने का एक और प्रयास समझा जा सकता है,
राष्ट्रीय सनातन पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य के कुकृत्य की निंदा करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग करती है, वहीं मोहन भागवत को भी चेतावनी देना चाहती कि वे सनातन की भावनाओं को आहत करना बंद करें अन्यथा सनातन पार्टी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी/ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगर लड़की सलमा है या दूसरी तरफ सीता है तो दोनों को ही आर्थिक आधार पर सरकारी स्तर पर मदद मिलनी चाहिए, एक राष्ट्र है तो कानून भी एक ही होना चाहिए,
साथ ही सनातन के साथ भेदभाव समाप्त होना चाहिए/ पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने कहा कि होने वाले निकाय चुनाव में भी उनकी पार्टी पुरजोर से शिरकत करेगी, साढ़े तीन लाख उनके पार्टी कार्यकर्ता इसके लिए दमखम के साथ जुड़े हैं,
वार्ता में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष पाराशर, गौरव मिश्रा, साकेत भाटिया, यश चौहान आदि मौजूद रहे/
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री