November 24, 2024

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, प्रधानमंत्री को लिखेंगे पत्र

हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने इस बार पश्चिम बंगाल में हुई घटना को लेकर अपना वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उनका कहना है जिस तरह बंगाल में चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद ही ममता बनर्जी के आदेश पर हिंदुओं की बहन बेटियों के साथ यह दुर्व्यवहार हुआ है जो कि निंदनीय है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कहां कि पश्चिम बंगाल में हुई घटना पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर और मांग करेंगे की धारा 356 का प्रयोग कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाएं और तुरंत पश्चिम बंगाल को सेना के हवाले कर देना चाहिए क्योंकि वहां की पुलिस भी सही से कार्य नहीं
कर पा रही है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और पश्चिम बंगाल के मुसलमानों को अब समझ जाना चाहिए कि अब हिंदू भी चुप नहीं रहेगा हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है जो अब देने का समय आ गया है हर अखाड़ों की स्थापना हिंदुओं की और धर्म की रक्षा करने के लिए की गई थी
साथ ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि अगर इस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी शासन चलाएगी तो मुझे नहीं लगता कि 5 साल तक कोई भी हिंदू पश्चिम बंगाल में बचेगा। वहीं उन्होंने मनोवर राणा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब अभिनेताओं को हिंदुओं के साथ हुई घटना नहीं दिखेगी इन्हें सिर्फ और सिर्फ अपनी कौन से जुड़े लोगों का दर्द ही दिखता है।

You may have missed