हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऑक्सीजन ले जा रही गाड़ियों को चाहे वह ट्रक हो या जो भी ऑक्सीजन करने वाला वाहन है उसको एंबुलेंस का दर्जा दिए जाने की मांग की है उनका कहना है कि इससे ऑक्सीजन पहुंचाने में अनावश्यक विलंब नहीं होगा और समय पर ऑक्सीजन मिल पाएगी.
जिस प्रकार से प्रति दिन कोरोना संक्रमणों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा हैजिसके कारण ऑक्सीजन की कमी से कई जाने जा चुकी है इस समय कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन की काफी जरूरतों को पढ़ रही है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के साथ साथ औधोगिक इकाइयां ओर समाजसेवी संस्थाएं ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए प्रयासरत है। इसी बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर जारी बयान में मांग की है कि ट्रक या जो भी वाहन ऑक्सीजन की सप्लाई से जुड़ा हो उस वाहन को एम्बुलेंस का दर्जा दिया जाना चाहिए ताकि ऑक्सीजन को गंतव्य तक पहुँचाने में अनावश्यक विलंब ना हो।
More Stories
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए सीडीओ ने दिए निर्देश
राष्ट्रीय पोषण मिशन माह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्र प्रदर्शन
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा 21 सितम्बर को जनपद में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी