हरिद्वार । डॉ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्री, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने रविवार को ऋषिकुल मैदान का माo गृह मंत्री, सहकारिता मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह के दिनांक 31 मार्च, 2023 के दौरे के क्रम में निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये l उन्होंने इसके बाद ऋषिकुल विद्यापीठ छात्रावास का भी निरीक्षण किया तथा वहाँ की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया l
निरीक्षण के पश्चात माo कैबिनेट मंत्री ने डामकोठी में गृह मंत्री, सहकारिता मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह के दिनांक 31 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक ली l
बैठक में कहाँ पार्किंग होगी, कहाँ मंच बनेगा, क्या-क्या व्यवस्था रहेगी आदि के संबंध विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाऐं चाक चौबंद करने के निर्देश अधिकारियों दिये l
इस अवसर पर सचिव सहकारिता डाo बीoवीoआरoसीo पुरुषोत्तम, अपर सचिव श्री आलोक कुमार पांडेय, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस आधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संदीप गोयल, श्री विकास तिवारी, एडीएम श्री बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, ए आर कोआपरेटिव श्री राजेश, ई ई लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे l
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री