November 22, 2024

दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

हरिद्वार।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र, हरिद्वार के तत्वधान में नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत दो दिवसीय गंगा दूत शिविर का दून रॉक गोल्ड अकेडमी, मुवारिकपुर, लक्सर में विधिवत समापन किया गया। इस दौरान युवाओं को गंगा संरक्षण हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में गंगा ग्रामों बालावाली, कानेवाली, बाड़ीटीप, लक्सर, भोगपुर और खानपुर के युवाओं ने प्रतिभाग किया। साथ ही युवाओं ने गंगा चौपाल, जागरूकता रैली, गोष्टी, गंगा आरती आयोजित करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह सभी युवा गंगा दूत के रूप में अपने-अपने गांवों में जागरूकता कार्यक्रम कर जनमानस को जागरुक करने का कार्य करेंगे। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य जी ने गंगा दूतो को बताया कि प्रकृति के पंचतत्वों से हमारा शरीर निर्मित है। इसलिए कहा जाता अगर प्रकृति दूषित होती जाएगी तो उतने ही हम मनुष्य भी दूषित होंगे। माँ गंगा की अविरलता एवं निर्मलता बनाये रखने के लिये हम सभी संकल्प लें कि माँ गंगा को न ही गंदा करेंगे और न ही करने देंगे। इसलिये प्रकृति संरक्षण के लिये सभी अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। हेंड्स युवा मण्डल अध्यक्ष प्रेरणा सैनी जी ने गंगा दूतो को बताया कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा मॉडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है। सामुदायिक सहभागिता के जरिए स्वच्छता की संस्कृति विकसित करने की जरुरत है। एडवोकेट हरीश संदोरिया जी ने गंगा दूतो को विभिन्न खेलों के माध्यम से गंगा स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के एमडी मुकेश पाल जी, शालू जी विद्यालय प्रधानाचार्या, रोहित जी, सतीश जी, हेंड्स युवा मण्डल अध्यक्ष प्रेरणा सैनी जी, कुलविंदर जी, पूनम जी, नीता जी, समीक्षा जी वंशिका जी, अंजली जी, नेहा जी, कर्मवीर जी एवं 50 गंगा दूत मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण का संचालन रोहित जी द्वारा किया गया।