देहरादून।
हफ्ते में 2 दिन के लिये 1 जून और 5 जून को 8 बजे से 1 बजे तक , परचून की दुकाने खुलेंगी।
इसके अलावा – 1 एक दिन 1 जून को किताबो और स्टेशनरी की भी दुकानें खुलेगी।
देहरादून।
प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखण्ड में एक हफ्ते तक कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया गया है। इस बार इस दौरान कुछ राहत भी दी गई है, जिसमें अब राशन की दुकानों के खोलने के लिए हफ्ते में 2 दिन तय किया गया है। जबकि स्टेशनरी की दुकान 1 जून 2021 व 5 जून 2021 को खोलने के आदेश हुए हैं।
कोविड-19 कर्फ्यू को लेकर सरकार ने निर्णय ले लिया है। राज्य में अब 1 हफ्ते के लिए कर्फ्यू को आगे बढ़ाया गया है। हालांकि इस कर्फ्यू में कुछ ढील भी दी गई है। राज्य में अब 8 जून सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की तारीख बढ़ाई गई है। इसके अलावा कर्फ्यू में ढील देत हुए राशन, किराने के सामान, जनरल स्टोर्स, स्टेशनरी एवं किताबों की दुकानें सप्ताह में 2 दिन खोलने का निर्णय लिया गया है। 1 जून और 5 जून को राशन, किराने के सामान, जनरल स्टोर्स, स्टेशनरी एवं किताबों की दुकानें खोली जाएंगी। बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए 1 जून और 5 जून को स्टेशनरी की दुकान खोले जाने का भी निर्णय लिया गया है। हालांकि सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें रोज सुबह पहले की तरह ही प्रातः 8 से प्रातः 11 बजे तक खोली जाएंगी। लेकिन 1 जून 2021 और 5 जून 2021 को राशन, किराने के सामान, जनरल स्टोर्स, स्टेशनरी एवं किताबों की दुकानें दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी।
More Stories
शारदीय कांवड/महाशिवरात्रि मेला पर्व 2025 हेतु हरिद्वार शहर का यातायात प्लान
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा जारी “support to poor prisioners scheme ” के तहत जनपद स्तरीय empowered commitee की बैठक हुई
सीडीओ की अध्यक्षता में हुई HIV/AIDS की रोकथाम हेतु गठित DGRG की बैठक