
देहरादून |
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 1156 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 329494 हो गई है। हालांकि इनमें से 288928 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 28371 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6452 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 3039 रही |

More Stories
धार्मिक स्थल हो या सार्वजनिक स्थल झगड़ा फ़साद बर्दाश्त नहीं
नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी, चरस के साथ तस्कर दबोचा
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सीबीसी नैनीताल ने की कार्यक्रम की शुरुआत