हरिद्वार। भारतीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार में अंगदान महोत्सव मनाया गया। जन जागरूकता आभियान के रूप में मनाए जाने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत एक अंगदान शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा ने सभी महाप्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को स्वैच्छिक रूप से अंगदान करने हेतु शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि अंग दान एक ऐसा दान है, जो किसी को नया जीवन दे सकता है। उन्होंने बताया कि अंग दान की मदद से एक ही व्यक्ति कई लोगों को जीने के नए अवसर दे सकता है और इसीलिए इसे महादान भी कहा जाता है। प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप ने अंगदान दिवस एवं अंग प्रत्यारोपण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस उपलक्ष्य में बीएचईएल मुख्य चिकित्सालय तथा मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) में भी अंगदान के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में डा. बी. एस. कुशवाहा, प्रमुख (मेडिसिन), डा. यू. एस. शिल्पी, परामर्शदाता (मेडिसिन), डा. मीनाक्षी, वरिष्ठ विशेषज्ञ (मेडिसिन) तथा डा. निशा बचखेती, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी (नेत्र रोग) ने अंगदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं सभी को अंगदान हेतु प्रेरित किया। सभी विशेषज्ञों ने लोगों से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की, जिससे अंग प्रत्यारोपण की संभावनाओं को कम से कम किया जा सके।
कार्यक्रम में स्वामी भूमानंद नर्सिंग कालेज, हरिद्वार के विद्यार्थियों ने अंगदान से सम्बंधित अनेक पोस्टर प्रदर्शित कर लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इन अवसरों पर अनेक चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टॉफ के सदस्य आदि उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए आउटसोर्स कार्मिकों को रखा जाए:मुकेश कुमार
उर्स/मेले को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मिश्रा ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया