हरिद्वार व्यापारियों ने ताली और शंख बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

हरिद्वार।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य ने गत 28 अप्रैल से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू किया हुआ है जो कल सोमवार को एक बार फिर एक हफ्ते का कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया है जिसके बाद अब 8 जून तक उत्तराखंड में कर्फ्यू जारी रहेगा। जिसको लेकर अब हरि का व्यापारी वर्ग काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है व्यापारियों ने आज हरिद्वार में खाली ताली पीटकर प्रदेश सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया जिसमें व्यापारी को कहना था कि उन्होंने सरकार से आग्रह किया था कि कोराना कर्फ्यू में दिल देते हुए बाजार खोलने की मंजूरी दी जाए परंतु ऐसा नहीं किया गया इसलिए यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार का ध्यान व्यापारी की ओर खींचने का है।

पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के बाद कुंभ 2021 में भी कोविड गाइड लाइन के कारण यात्रियों के ना आ पाने ओर ओर कुम्भ के अंतिम स्नान के बाद से लगे कोरोना कर्फ्यू से परेशान हरिद्वार के व्यापारियों ने आज ताली ताली और शंख बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन क्या है प्रदर्शन करने वाले व्यापारी संजीव नैयर के अनुसार 2020 में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लोगों से ताली और थाली पिटवाई गई थी उसी का अनुसरण करते हुए उन्होंने भी प्रदेश सरकार को जगाने के लिए थाली बजाने का काम किया है उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार अब भी नहीं चेती तो व्यापारियों को बड़ा कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा। तो वही व्यापारी संजय गुलाटी का कहना था कि व्यापारियों द्वारा अधिकारियों जनप्रतिनिधियों और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से पूर्व में कई बार कर्फ्यू में ढील देते हुए बाजार खोलने की अपील की गई थी लेकिन फिर भी सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों द्वारा गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया गया है ताकि प्रदेश सरकार का ध्यान व्यापारियों की ओर हो सके। तो वही व्यापारी कमल ब्रजवासी का कहना था कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान व्यापारियों ने सरकार का पूर्ण सहयोग दिया है इसलिए सरकार को भी चाहिए कि वह भी व्यापारियों के बारे में विचार करें उन्होंने सरकार से अपील की थी कि बाजार खोलने की अनुमति दी जाए नहीं तो सरकार द्वारा व्यापारियों को आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए।

Leave a Reply

Next Post

लघु व्यापारियों ने अपनी 03 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया

हरिद्वार। संजय चोपड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष,  लघु व्यापार एसो. के आवाहन पर प्रदेश भर में लघु व्यापारियों ने अपनी 03 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित कि वहीं धर्म नगरी में बेल वाला स्थित प्रांगण में सामाजिक दूरी के साथ धरना प्रदर्शन कर लघु […]

You May Like

Subscribe US Now