September 8, 2024

लघु व्यापारियों ने अपनी 03 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया

हरिद्वार।

संजय चोपड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष,  लघु व्यापार एसो. के आवाहन पर प्रदेश भर में लघु व्यापारियों ने अपनी 03 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित कि वहीं धर्म नगरी में बेल वाला स्थित प्रांगण में सामाजिक दूरी के साथ धरना प्रदर्शन कर लघु व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों की तर्ज पर 03 महीने का खाद्यान्न राशन, 2,000 का अनुदान, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 10,000 के लोन प्रक्रिया की बैंकों के किश्ते 06 महीने के लिए स्थगित किए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोविड-19 की वैश्विक महामारी की वजह से कोरोना कर्फ्यू के दौरान रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को अपनी जीविका व परिवार के पालन पोषण बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड सरकार को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों की तर्ज पर असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को अनुदान राशि के साथ उचित प्रबंधन करके राशन सामग्री राज्य सरकार द्वारा दीया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड राज्य में पहले वर्ष 2019 में ट्रेनों के संचालन बंद होने के कारण फुटपाथ का व्यापार पहले ही प्रभावित हो रहा था उसके उपरांत कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन अवधि के दौरान कारोबार से वंचित रहे लघु व्यापारी अब कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रहे हैं यदि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही असंगठित क्षेत्र के वर्ग के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था पर जल्दी निर्णय नहीं लिया गया तो सभी लघु व्यापारी संगठन स्थानीय जनप्रतिनिधियों का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।