नैनीताल।
आम आदमी पार्टी की नैनीताल इकाई के द्वारा सोमवार से लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हुए निर्धन परिवारों को राहत सामग्री वितरित की वितरित की जा रही है, और बताया गया है कि आगामी 4 जून तक इसी तरह हर दिन सुबह 11 बजे से नगर के रजा क्लब मैदान मल्लीताल में चिन्हित परिवारों को राशन की किट भेंट की जाएगी। इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने 21 चिन्हित परिवारों को पांच किलो आटा व चावल, एक किलो दाल तथा आधा किलो चीनी व आधा लीटर सरसों के तेल की किट वितरित की गई। इससे पूर्व सोमवार को भी 20 लोगों को राशन की किट भेंट की गई थी।
पार्टी के नैनीताल विधानसभा संगठन प्रभारी प्रदीप साह व नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने बताया कि यह राशन वितरण पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी सहयोग से किया जा रहा है। आगामी इस मौके पर विनोद कुमार, मो. खुर्शीद हुसैन ‘आजाद’, किशन लाल, सुनील कुमार, महेश चंद्र आर्या, नईम अहमद ‘निम्मो’ विजय साह, विद्या देवी व शान बुरहान, मोहित राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
देर शाम सीसीआर भवन में समीक्षा गोष्ठी आयोजित, जिलाधिकारी और एसएसपी ने की अध्यक्षता
Size तथा तय मानकों से नही होगा कोई समझौता-SSP
बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर तोड़फोड़ की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया अभियोग पंजीकृत