December 6, 2024

जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग से हरिद्वार जनपद के समस्त प्रधानों से कोविड-19 संक्रमण एवं वैक्सीन को लेकर विस्तृत चर्चा

 

  • जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने कहा

  • कोविड की संभावित तृतीय लहर तक सभी का वैक्सीनेशन हो जाना चाहिये

हरिद्वार।

जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने आज कैम्प कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरिद्वार जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से कोविड-19 के संक्रमण, वैक्सीनेशन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कोविड-19 की चर्चा करते हुये कहा कि कोविड की प्रथम लहर सामान्य थी। माह मार्च से हम द्वितीय लहर का सामना कर रहे हैं, जिसमेें उम्रदराज के अलावा, बच्चे, मध्यम आयु के युवा भी प्रभावित हुये। उन्होंने कहा कि इस बीच हम लोगों को कोराना वायरस की वजह से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब धीरे-धीरे परिस्थितियां नियंत्रण में आ रही हैं। कोविड की द्वितीय लहर के पश्चात तृतीय लहर आने की भी संभावनायें व्यक्त की जा रही हैं, जिसमें बच्चों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है। अतः बचाव के लिये वैक्सीनेशन बहुत आवश्यक है।

ग्राम प्रधानों को वैक्सीनेशन का महत्व बताते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ अपवादों को छोड़कर, जिसके भी कुछ न कुछ कारण होते हैं, वैक्सीन पूरी तरह से सभी के लिये सुरक्षित है। हां किसी को सामान्य बुखार वैक्सीन लगाने के बाद आ सकता है, जिसके लिये उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुये कहा कि मुझे भी वैक्सीन लगाने पर थोड़ा बुखार की शिकायत महसूस हुई, लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्य हो गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लग जाने से गंभीर स्थिति पैदा नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित तृतीय लहर तक सभी का वैक्सीनेशन हो जाना चाहिये।

श्री सी0 रविशंकर ने प्रधानों को बताया कि वैक्सीन के महत्व के बारे में जानकारी न होने से कुछ ग्रामीण इलाकों या समुदाय में वैक्सीन लगाने के लिये लोग मना कर रहे हैं, जो उचित नहीं है। ऐसे इलाकों में प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से जागरूकता लाकर प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कई लोगों को रोजगार के सिलसिले में एक स्थान से दूसरे स्थान में जाना पड़ता है, ऐसे में वैक्सीन लगाना सभी के लिये बहुत जरूरी है। यह मामला रोजगार से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा जहां वैक्सीन का महत्व समझा जा रहा है, खासकर शहरी इलाकों में वैक्सीन लगाने के लिये लोगों को घण्टों लाइन में लगना पड़ रहा है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भगतनपुर के प्रधान ने बताया कि मैंने वैक्सीन लगा ली है। हम अल्पसंख्यकों में जागरूकता ला रहे हैं तथा आज भी हमारे गांव में वैक्सीन लगाने के लिये कैम्प लगा हुआ है। कई प्रधानों ने जिलाधिकारी को बताया कि हम वैक्सीन लगाने के लिये लगातार लोगों में जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

ब्लाक नारसन के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंसिंग में सामने आया कि महिलाओं से घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समझाने में दिक्कत आ रही है। इस पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ डाॅक्टरों की टीम भी भेजने के निर्देश दिये। ब्लाक नारसन से यह भी सुझाव दिया गया कि जिस व्यक्ति ने वैक्सीन लगा ली है, उसे राशन की दुकान में राशन लेते समय लाइन में प्राथमिता दी जाये। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सुझाव अच्छा है।

सलेमपुर गांव के बारे में बताया गया कि यहां वैक्सीन के बारे में नकारात्मक सोच दिखाई दे रही है, जिसे दूर करने के लिये प्रचार-प्रसार के माध्यम से पूरा प्रयास किया जा रहा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भोगपुर के प्रधान ने बताया कि हमारे गांव में सोमवार से वैक्सीनेशन का कैम्प चल रहा है। हम हर मोहल्ले में जाकर वैक्सीन के बारे मंे सकारात्मक जानकारी दे रहे हैं तथा लोग वैक्सीन लगाने के लिये काफी उत्साहित हैं। इस प्रयास की जिलाधिकारी ने सराहना की। इस तरह वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में सभी गांवों के प्रधानों ने अपने-अपने गांवों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को जानकारी दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी के सकारात्मक प्रयासों की प्रशंसा की तथा पूरे समाज को सुरक्षित बनाने के लिये लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि अगर कहीं पर वैक्सीन के सम्बन्ध में कोई भ्रम की स्थ्तिि है, तो व्यापक प्रचार-प्रसार कर उसे दूर किया जाये तथा सभी को वैक्सीन लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जाये।

इस मौके पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगणों ने भी वीडियो कांफ्रेेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।