November 23, 2024

युवा व्यापारियों ने उत्तराखंड में बिजली बिल, स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

 

हरिद्वार।

उत्तराखंड में corona संक्रमण के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) से व्यापारी अवतरित होने शुरू हो गए हैं जो बाजार खोलने को लेकर लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं आज एक बार फिर हरिद्वार के युवा व्यापारियों ने उत्तराखंड में अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने और बिजली बिल स्कूल फीस आदि माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने बिजली के बिल माफ करना बच्चों के स्कूल की फीस माफ करने और टैक्स में छूट दिए जाने को लेकर हरिद्वार के युवा व्यापारियों ने हर की पैड़ी से काले झंडे लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाजार खोले जाने की मांग को दोहराया। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों का कहना था कि लॉक डाउन के चलते करीब 2 साल से व्यपार ठप पड़ा है और व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है जिसके चलते एक व्यापारी ना तो अपने बच्चों के स्कूल की फीस जमा कर पा रहा है और ना ही बिजली पानी के बिल और अब तो ये आलम है साकार व्यापारियों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है हमारी सरकार से मांग है कि वह व्यापारियों के हित में फैसला ले और व्यापारियों को किसी भी प्रकार का एक आर्थिक है कि जरूर दें।

You may have missed