September 18, 2025

खनन अधिकारी ने उप खनिज चुगान कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट वीसी कक्ष में उप खनिज चुगान कार्य प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में खनन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार ने उप खनिज चुगान कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बैठक में जिन-जिन खनन पट्टों की वैधता है तथा जो सभी मानकों को पूर्ण करते हैं, को आगामी 01 अक्टूबर,2023 से उप खनिज चुगान कार्य प्रारम्भ करने की संस्तुति प्रदान की। इसमें वन निगम के तीन लाट-रवासन-1, रवासन-2 तथा कोटावाली भी शामिल है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल, एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, वन विभाग के अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed