हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया
हरिद्वार।
कृषिकानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन को एक बार फिर से रफ्तार देने की कोशिश की जा रही है। आज हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बहादराबाद टोल प्लाजा को खत्म किया जाए। इससे स्थानीय किसानों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। हालांकि किसान अपनी मांग पर डटे रहे। टोल प्लाजा पर धरने के दौरान किसानों ने प्लाजा को टोल फ्री कर दिया।
More Stories
देवभूमि पधार रहे समस्त शिवभक्तों को कांवड़ यात्रा–2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
देर शाम सीसीआर भवन में समीक्षा गोष्ठी आयोजित, जिलाधिकारी और एसएसपी ने की अध्यक्षता
Size तथा तय मानकों से नही होगा कोई समझौता-SSP