हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया
हरिद्वार।
कृषिकानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन को एक बार फिर से रफ्तार देने की कोशिश की जा रही है। आज हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बहादराबाद टोल प्लाजा को खत्म किया जाए। इससे स्थानीय किसानों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। हालांकि किसान अपनी मांग पर डटे रहे। टोल प्लाजा पर धरने के दौरान किसानों ने प्लाजा को टोल फ्री कर दिया।
More Stories
व्यर्थ नहीं जायेगा स्वामी निगमानंद का बलिदान, जारी रहेगा गंगा रक्षा के लिए मातृ सदन का आंदोलन : स्वामी शिवानंद सरस्वती
सभासद अमरदीप सिंह रॉबिन ने लगाया नगर पालिका शिवालिक नगर में भ्रष्टाचार का आरोप
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में यूसीसी पंजीकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न