हरिद्वार। देश और प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है धर्मनगरी हरिद्वार भी इससे अछूती नहीं है हरिद्वार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी किए गये आकड़ों के अनुसार आज में हरिद्वार में 680 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आए है। वहीं अगर हरिद्वार में एक्टिव केसो के बात करें तो इस समय हरिद्वार जनपद में 3553 एक्टिव केस है। आज विभिन्न केयर सेंटरों से डिस्चार्ज किए गये मरीजों की संख्या 87 है। तो वहीं जनपद में इस समय 11 एक्टिव कन्टेंमेंट जोन है।
वहीं अगर हरिद्वार शहर की बात करें तो हरिद्वार में सलेमपुर रुड़की क्षेत्र में सबसे ज्यादा 27 केस , शिवलिकनागर में 9,भेल में 11 , कनखल में 9 , एच्0एस रुड़की में 8, पॉवर ग्रिड रुड़की में 9, और सिविल चिकित्सालय रुड़की में 9, थाना गंग नहर में 4 ओर कृष्ना नगर रूरकी में 5 कोविड मरीज मिले है।


More Stories
दिल्ली में हुए कार बम विस्फोट के बाद जीआरपी हरिद्वार पुलिस हाई अलर्ट पर, जॉइंट चेकिंग जारी है…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के क्रम में जनपद में सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत देहात से लेकर सिटी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान जारी
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद बताया है और इसमें हताहत एवं घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की