December 6, 2024

विधायक सुरेश राठौर ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की समस्या रखी मुख्यमंत्री के आगे

हरिद्वार।

ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल से भेंट कर लाॅकडाउन में व्यापारियों को हुए नुकसान एवं अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए वार्ता की। प्रांतीय व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी व महामंत्री संजीव नैय्यर ने बताया कि वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड काल में सहयोग के लिए व्यापारियों को धन्यवाद दिया तथा व्यापारियों की समस्याओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए जल्द ही हरिद्वार जिले को विशेष छूट के साथ दुकानें खोलने एवं समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

सुरेश गुलाटी व संजीव नैय्यर ने कहा कि कोरोना की शुरूआत होने पर पिछले वर्ष से ही व्यापारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हरिद्वार का पूरा व्यापार धार्मिक पर्यटन पर आधारित है। लेकिन कोविड के चलते पिछले वर्ष चारधाम यात्रा व कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गयी। जिससे व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब कोरोना की दूसरी लहर में लगातार दूसरे वर्ष लाॅकडाउन और चारधाम यात्रा स्थगित होने से व्यापारियों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है। इसलिए सरकार को सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति देनी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, शहर संयोजक राजेश पुरी, शहर महामंत्री प्रदीप कालरा शामिल रहे।